Shiksha Mandal web series रिलीज, Gauhar Khan का दिखा धांसू अंदाज | वनइंडिया हिंदी |*Entertainment

2022-09-15 9

पिछले कुछ वक्त से भले ही बॉक्स ऑफिस (Box office) ने लोगों को निराश किया है लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म (ott)ने फुली एंटरटेन किया है। ओटीटी पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज का क्रेज लोगों में काफी बढ़ा है। ऐसे में नई वेब सीरीज (web series) को लेकर भी लोग इंतजार करते हैं। अब ऐसे में हम आपको एक ऐसी ही वेबसीरीज के बारे में बताने जा रहे है जो आज 15 सितंबर को रिलीज हुई है। MX player पर एक्शन-सस्पेंस और एंटरटेंनमेंट के फुलडोज के साथ शिक्षा मंडल (Shiksha Mandal) वेबसीरीज रिलीज हुई है। जो कि शिक्षा के क्षेत्र में हुए बहुत बड़े घोटाले का पर्दाफाश करने वाली कहानी है ।इस सीरीज में गौहर खान (gauhar khan) को आप पहली बार पर्दे पर एक्शन करते देखेंगे।

#gauharkhan #ShikshaMandal #newwebseries #ott

gauhar khan , Shiksha Mandal webseries, Shiksha Mandal webseries news, new web series, upcoming web series, Shiksha Mandal webseries review, mx player, Shiksha Mandal mx player series, Gulshan Devaiah, Pavan Raj Malhotra, ott best web series, bollywood news, gauhar khan news in hindi, education scam, शिक्षा मंडल वेबसीरीज, गौहर खान, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़